रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं, 11 नवंबर थाना मूसाझाग के मैरी गांव में सुबह लगभग 6:00 बजे गेहूं बोन गए किसान प्रताप उम्र 30 वर्ष पुत्र राम भरोसे की पैर फिसलने से रोटावेटर मशीन में कट कर मौत हो गई ।प्रताप अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे मृतक की पत्नी काजल का रो-रोकर पूरा हाल है प्रताप के दो बेटियां और 6 महीने का बेटा है ।जिनके सर से अब पिता का साया उठ गया ।घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने दी कि मूसाझाग के सिमरिया निवासी मुन्ना लाल के ट्रैक्टर का ड्राइवर खेमपाल मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
