बंदा डेवलपमेंट अथॉरिटी को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस
एम डी न्यूज़ रिपोर्टर रमन शाह की रिपोर्ट
सादिक अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी: माहौ बंदा के रहने वाले है कुछ दिन पहले माननीय उच्च न्यायलय में रिट दायर की थी आज माननीय उच्च न्यायलय ने BDA बंदा डेवलपमेंट अथॉरिटी को नोटिस भेजा है और पुरे मामले पर जवाब माँगा है प्रार्थी के वकील एडवोकेट भानू प्रताप सेठ ने बताया है की लगभग 6 महीने से अथॉरिटी के अधिकारी व कर्मचारी बहुत ज्यादा परेशान कर रहे थे और आये दिन प्रॉपर्टी को लेकर विवाद कर रहे थे जो BDA के जुरिसडिक्शन के बाहर है सारे सबूत को देखते हुए 2 अधिकारी और 5 कर्मचारियों पर FIR के आदेश हुए है और चेयरमैन से जवाब माँगा गया है

