थाना भोपा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाला 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर रूखशीद अहमद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवम् थाना प्रभारी भोपा जसवीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 16.11.2025 को वादी तोसीब पुत्र उस्मान निवासी बाकरनगर थाना भोपा पुलिस द्वारा थाना भोपा पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाईल फोन पर लिंक भेजकर मोबाईल फोन को हैक कर लिया गया तथा उनके खाते से 02 लाख रूपये की ठगी की गयी। थाना भोपा पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीयो के निर्देशन पर थाना भोपा पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश की गयी। तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए। आज दिनांक 18.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना को कारित करने वाले 01 अभियुक्त को एस0डी इन्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम विशाल गोदारा पुत्र सहदेव निवासी पीलीबंगा नियर गुरूद्वारा थाना पीलीबंगा, हनुमानगढ राजस्थान बताया। अभियुक्त के कब्जे से 2,00,000/- रुपये नगद 01 लैपटॉप 01 आईफोन 02 मोबाईल फोन 20 एटीएम/डेबिट कार्ड 07 पासबुक 06 चैकबुक 04 सिमकार्ड बरामद किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *