काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2025 के अंतर्गत न्याय पंचायत बरेमा स्तर पर नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवम्बर 2025 को बाबू जगन प्रसाद बैजनाथ संस्कृत महाविद्यालय, हरिहरपुर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डा० सुनील पटेल रहे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास तथा सामाजिक जागरूकता को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक संदेशों को जीवंत किया। दर्शकों एवं निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रस्तुति की सराहना की। विजयी प्रतिभागियों का चयन 21 व 22 नवम्बर को होने वाली विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
कार्यक्रम व्यवस्था में सत्येन्द्र त्रिपाठी, मुकुल मौर्य, कमलेश पाण्डेय, सुनील कुमार शर्मा एवं शैलेन्द्र विक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रदीप शुक्ल द्वारा किया गया।
विद्यालय प्रबन्धक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मिश्र ने भी पूरे आयोजन में मार्गदर्शन प्रदान किया।
निर्णायक मंडल एवं अभिलेखीकरण का दायित्व डा० सुशील कुमार, अजीत कुमार, सन्दीप कुमार पटेल, शशि देवी, प्रियम पाठक एवं रश्मिलता त्रिपाठी द्वारा उत्कृष्ट रूप से निभाया गया। टीम ने प्रतियोगिता से संबंधित समस्त अभिलेखों एवं मूल्यांकन कार्य को सुचारु रूप से संपादित किया।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन समिति ने विजयी प्रतिभागियों को आगामी स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मुन्ताज अली
