संवाददाता अजय कुमार
यदि समय रहते नहीं चेता शासन प्रशासन तो ओवरलोड ट्रको से हो सकता है बड़ा हादसा ओवरलोड ट्रक भर रही है फर्राटा मामला बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड चीनी मिल पलिया का
चीनी मिल के GM और CCO नहीं करते हैं रिसीव मीडिया कर्मियों के फोन क्या सीयूजी नंबर खानापूर्ति के लिए रखे गए हैं
पिछले वर्ष धौरहरा क्षेत्र में ओवरलोड गन्ना भारी ट्रक से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी
कुछ दिन के कड़े निर्देश के बाद फिर दे दिया गया ओवरलोड का परमिशन यदि परमिशन नहीं है तो कैसे आ रहे हैं गन्ना भरी ओवरलोड ट्रक
क्या सारे नियम कानून छोटे का किसानों के लिए ही बने हैं यह नियम कानून बड़े वाहनों के लिए क्यों नहीं
परंतु खीरी जिले के आर टी ओ साहब क्यों दे रहे हैं ओवरलोड ट्रक को अभय दान*
छोटे किसानों का गन्ना यदि 1 किलो भी ओवर होता है तो तुरंत उतार दिया जाता है
जबकि बड़े वाहनों का कोई नहीं है नियम और कानून*
जान जोखिम में डालकर ट्रकों के आसपास से गुजरते हैं ग्रामीण और बाजार के लोग
यदि ओवरलोड ट्रकों का है प्रावधान तो छोटे किसानों को क्यों किया जाता है निराश सरकार खर्च करती है सड़क निर्माण पर करोड़ों अरबों रुपए ओवरलोडिंग के चलते सड़के हो जाती है बहुत जल्द जर्जर*
बहुत जल्द कुछ किसान मामले को उच्च अधिकारी तक पहुंचने का करेंगे काम
मामला ग्राम पंचायत दौलतापुर के नौगांव सेंटर का

