एम, डी, न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, जानसठ। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में एवंम उप जिला अधिकारी जानसठ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19,11,2025,को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मीरापुर विधानसभा के अध्यक्ष सादिक चौहान ने कुछ B, L,O, से संबंधित समस्याओं को उपजिला अधिकारी को अवगत कराया उपजिला अधिकारी ने सभी समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया। और सभी से भी, B, L, O, का सहयोग करने की अपील की उन्होंने बताया। ,S I, R,फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है । इस परेशानी का हल जल्द किया जायेगा। घर-घर जाकर B,L,O,फॉर्म के बारे में समझायेगी और फॉर्म भरने का तरीका भी बताया जाएगा। ओर कहा परेशान होने की जरुरत नहीं है।यह एक सत्यापन की परिक्रमा है। जो पुरी की जा रही है।बैठक में मौजूद रहे। नायब तहसीलदार व A, R, O, अधिकारी B, L, O, कर्मचारी समाजवादी पार्टी के मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष अधिक चौहान भूखारेडी चैयरमैन, जॉन प्रभारी रूखशीद अहमद ,बूथ अध्यक्ष शमशाद सैफी आदि मौजूद रहे।



