बाराबंकी/उत्तर प्रदेश : जिले के फतेहपुर की कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां शराब और नशे और पैसों की लत ने व्यक्ति को इतना नीचे गिरा दिया की अपनी पत्नी को दूसरों के साथ गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगा पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने नाबालिक बेटे के साथ मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई योजना के अनुसार दोनों ने मिलकर शौच जाते समय गला दबाकर शराबी पति की हत्या कर दी और इल्जाम अज्ञात लोगों पर लगाया लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल गहनता के साथ शुरू की तो पत्नी और बेटे के झूठे आरोपों से पर्दा उठने देर नहीं लगी 18 नवंबर को गांव के बाहर बाग में मिला था युवक का शव फतेहपुर थाना क्षेत्र के मीन गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजमल का सुबह गांव से करीब 200 मीटर दूर एक आम की बाग में शव मिलने से हड़कंप मच गया था मृतक के गले पर चोट के निशान और मुंह से खून निकल रहा था घटना स्थल के आसपास मिले इनपुट के अनुसार युवक ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था जिसके निशान मौजूद थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मृतक के भाई लाल जी यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्वाट सर्विलांस व थाना फतेहपुर की संयुक्त टीम मामले की छानबीन कर रही थी पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा मैन्युअल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल डाटा की मदद से की जा रही तहकीकात के दौरान जांच टीम के हाथ कुछ अहम सुराग लगे जिससे हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझाना आसान हो गया इसके बाद गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए मृतक राजमल की पत्नी सियावती उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिक बेटे को संरक्षण में लिया गया गिरफ्तारी के बाद सियावती ने पति के हत्या के पीछे की जो वह वजह बताई उसे सुनकर खुद पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए सियावती के अनुसार राजमल उसका विवाह 22 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे उसे एक बेटा और एक बेटी है शराब पीने के आदि राजमल आए दिन शराब पीकर परिवार के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करता था शराब व पैसों के लिए राजमल अपनी पत्नी की पर दूसरे व्यक्तियों के साथ गलत कार्य करने की अनुचित दबाव बनाता था जिसका वह और उसका बेटा विरोध करते थे इसके चलते परिवार में झगड़ा लड़ाई होता रहता था 16 नवंबर को भी राजमल द्वारा पत्नी सियावती के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई इससे परेशान होकर पुत्र ने साथ मिलकर राजमल से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई योजना के मुताबिक 17 नवंबर की रात जब राजमल नशे की हालत में शौच के लिए खेत की तरफ गया तभी योजना के अनुसार पत्नी सियावती अपने बेटे के साथ उसके पीछे खेत पहुंच गई और अंधेरे का फायदा उठाकर राजमल को धक्का मार कर गिरा दिया इसके बाद बेटे ने राजमल के दोनों हाथ पकड़ लिए और सियावती ने गला दबाकर हत्या कर दी अत्यधिक नशे में होने के कारण राजमल ज्यादा विरोध ना कर सका

वॉइस ब्यूरो चीफ रामानंद सागर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *