
सिद्धार्थनगर 26 नवम्बर 2025/विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का ब्लाक संसाधन केंद्र खेल परिसर बर्डपुर में जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन व अन्य जन प्रतिनिधियों ने मशाल जला व झंडा फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी खेलना चाहिए। खेल को टीम भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल से शरीर भी स्वस्थ रहता है। पूरे जनपद के समस्त विकास खण्डों में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो खो एव वालीवाल का बेहतर प्रदर्शन किया। ब्लाक में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि खेल महोत्सव से युवाओं में छिपी प्रतिभा निखरती है। गांवों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विकास खंड स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। ऐसे आयोजनों से गांवो में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल जी त्रिपाठी लाल बाबा ने कहा इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युववाओ को बेहतर मंच मिल रहा हैं। खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। सांसद प्रतिनिधि रिंकू पाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छी सोच का नतीजा हैं। बेसिक के क्षेत्रों ने योग किया। छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सरहाना किया। डीएम व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के मार्च को सलामी दिया। तो एनसीसी के छात्रों ने बेंड बजाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, नीतीश पांडेय, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अनूप सिंह, संतोष चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
