रामपुर बार एसोसिएशन व लायर्स बार एसोसिएशन रामपुर के अधिवक्ता गण अपनी मांग को लेकर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी जी के कैंप कार्यालय पहुंचे

आज सांसद मोहिबुल्लाह नदवी जी के कैंप कार्यालय पर रामपुर बार एसोसिएशन व लायर्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच बनाने की मांग को लेकर पहुंचे तथा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी जी से मांग की आप हमारी यह मांग पार्लियामेंट में उठाना
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने रामपुर वार एसोसिएशन व लॉयर्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों को आश्वासन दिया कि मैं सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सांसद को साथ लेकर केंद्रीय कानून मंत्री के सामने आपकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग रखूंगा और मुझे उम्मीद है जल्द ही आपकी यह बात केंद्र सरकार मानेगी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना होगी
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने ग्राम अजीतपुर पंजाब नगर शादी की मढैया मैं जाकर S I R से संबंधित लोगों की समस्याएं सनी और बूथै पर जाकर BLO से बात की तब BLO ने बताया कि अभी हमारे पास 50% ही फॉर्म जमा हुए हैं लोगों ने फार्म जमा करने का समय बढ़ाने की मांग की तथा सांसद नदवी साहब ने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से 3 महीने का समय बढ़ाने की मांग की है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेंच को लेकर ज्ञापन देने में बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू लॉयर्स ग्वार के पूर्व अध्यक्ष अबुल हसन दीपचंद गुप्ता तलत मियां मुजफ्फर अली फहीम अहमद फारूक अहमद परम मौर्य जितेंद्र प्रधान आदि अधिकता शामिल रहे यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट ने दी
