MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

हनुमत मंडल अध्यक्ष श्री दीपक मित्तल जी के निर्देशन में सभासद श्री मनोज वर्मा जी और महामंत्री श्री राधे वर्मा जी द्वारा बंजारन–काहरान मोहल्ले में मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाने हेतु विशाल शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गढ़ी गोरवान, मोती महल, नवाबगंज (पूर्वी–पश्चिमी), कबाड़ी बाजार, कूचा अमीर सिंह, मंडी कोहना, छिम्पीवाडा (पूर्वी–पश्चिमी), तहसील क्षेत्र, ब्रह्मनान, गडरियान, पटवियान सहित कई इलाकों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
बीएलओ की मौजूदगी में हजारों मतदाताओं ने प्रपत्र भरवाकर अपने नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित कराए, जिससे आगामी चुनावी प्रक्रिया में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक श्री यश वर्मा जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री शलभ गर्ग एवं श्री आशुतोष वर्मा जी, सभासद श्री राजीव शर्मा जी।
