इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुर
बाराबंकी के राम नगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्याम गौतम पुत्र राम नरेश की दो वर्षीय बेटी साक्षी घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक घर के सामने स्थित तालाब के किनारे पहुंच गई। खेलते समय पैर फिसलने से मासूम तालाब में गिर गई और डूबने लगी। घर के अंदर मौजूद परिवार वालों को जब कुछ देर तक बच्ची दिखाई नहीं दी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। परिजनों को पास में मौजूद तालाब के में डूबने का शक हुआ और उन्होंने तुरंत तालाब में तलाश शुरू की।

काफी मशक्कत के बाद बच्ची साक्षी तालाब में डूबी मिली, जिसे तुरंत परिजन आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लेकर पहुंचे। वहां मौजूद इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद साक्षी को मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

श्याम गौतम और उनकी पत्नी रिंकी दोनों विकलांग है और इन दोनों के 2 संताने थी एक लड़का सक्षम 4 वर्ष और साक्षी 2 वर्ष की श्याम गौतम गांव में मजदूरी करते है।

