MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर
गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर में मंगलवार, 27 नवंबर को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दो युवक एक कार में शव बताकर घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। उन्होंने लकड़ियाँ सजाकर चिता तैयार कर ली और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि तभी एक व्यक्ति को शक हुआ।
जब उसने आगे बढ़कर शव पर पड़ा कफ़न हटाया, तो एक हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई—चिता पर रखा “शव” असल में एक प्लास्टिक का पुतला था। यह देखकर घाट पर मौजूद लोग दंग रह गए। उसी समय अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही वाहन पुलिस पहुँची और दोनों युवक हिरासत में ले लिए गए। शुरुआती जांच में यह मामला किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
मामले को लेकर कई संभावनाएँ सामने आ रही हैं—
किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमा राशि हड़पने की कोशिश,किसी अपराधी को मृत साबित कर कानूनी कार्रवाई से बचाने का प्रयास या फिर किसी बड़े अपराध की योजना के तहत नकली शव जलाने की तैयारी।
फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि प्लास्टिक के पुतले को शव बताकर चिता पर रखने के पीछे असली मकसद क्या था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज और वाहन की जांच भी कर रही है। पूरे इलाके में इस घटना ने लोगों को हैरान और सतर्क कर दिया है।
