MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

27नवम्बर2025 दिन गुरुवार
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित श्री तरुणसागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में मंगलवार को पाँच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मात्र 100 दिन में निर्मित दिव्य गुफा मंदिर का लोकार्पण किया। आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति–भाव से भरे इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत नवकार मंत्र और सभी श्रद्धालुओं को “जय जिनेंद्र” कहकर की। उन्होंने कहा कि पूज्य आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज की प्रेरणा से निर्मित इस अनूठे गुफा मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन करना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।
योगी जी ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीirthंकर ऋषभ देव सहित चार तीirthंकरों का जन्म भी पवित्र नगरी अयोध्या में हुआ, जो उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक विरासत की दिव्यता को और बढ़ाता है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि काशी नगरी में भी चार तीirthंकरों का जन्म हुआ है, जो प्रदेश को धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अद्वितीय बनाता है।
मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें जैन धर्म के तीसरे तीirthंकर संभवनाथ भगवान के जन्मस्थल श्रावस्ती जाने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसे वह जीवन की विशेष उपलब्धि मानते हैं।
पंचकल्याणक महोत्सव में गुफा मंदिर की भव्यता, धार्मिक अनुष्ठान और विशाल श्रद्धा–भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन प्रदेश में आध्यात्मिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता हुआ इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
