
सिद्धार्थनगर 27 नवम्बर 2025/जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन द्वारा एन.एच. 730 साड़ी चौराहा से हाइडिल तिराहा होते हुए उसका बाइपास मदनपुर से नऊआ तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने अधिशासी अभियन्ता एनएच को निर्देश दिया कि समस्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उसका तक सड़क में जो गड्ढे है उसे भरवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साड़ी चौराहा से हाइडिल तिराहे तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता एन.एच. आर.के.वर्मा, एन.एच.खण्ड के सहायक अभियन्ता गण उपस्थित थे।
