MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन जनपद मुजफ्फरनगर

28नवंबर2025 दिन शुक्रवार
मेरठ।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी ने देर रात कमिश्नरी चौराहा सहित आसपास के इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच कर व्यवस्था का जायज़ा लिया।
चेकिंग के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर उनके कागज़ात, पहचान पत्र एवं गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने विशेष रूप से अनियमित नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और संदिग्ध मूवमेंट वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी।
अभियान के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और जरूरत पड़ने पर चेतावनी भी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
रात्रि में अचानक हुई इस चेकिंग से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
