संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिवार ने लगाया हत्त्या का आरोप।
एम डी न्यूज़
बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के शाहबाद निवासी 25 वर्षीय महजबीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन जब महजबीन को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। महजबीन के परिवार पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि फरवरी 2025 में उसकी शादी शाहबाद निवासी ताल्हा से हुई थी। शादी में दान–दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद विवाह के कुछ समय बाद से ही महजबीन को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष विभिन्न तरीकों से दबाव बनाता था और दहेज की अतिरिक्त माँगें भी करता था। मायके पक्ष को शक है कि लगातार हो रहे उत्पीड़न के चलते ही महजबीन को जहर देकर मारने की साजिश रची गई हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह की पुष्टि हो सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की धाराएँ बढ़ाई जा सकती हैं।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

