मितौली खीरी। खीरी ज़िले के मितौली कस्बे में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या ने लोगों के दैनिक जीवन को बाधित कर दिया है। अस्पताल रोड पर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजी वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हैं।
इस जाम के कारण अक्सर एम्बुलेंस भी सायरन बजाते हुए भीड़ में फस जाती है जिससे आपातकालीन सेवाओं पर सीधा असर पड़ रहा है। कस्बे का बस अड्डा तिराहा और बड़ागांव तिराहा भी लगातार जाम की चपेट में रहते है।
MD NEWS बहुआयामी समाचार पत्र
रिपोर्टर योगेश कुमार गौतम
ब्लॉक मितौली ज़िला लखीमपुर खीरी।
8756799044

