बाराबंकी के पुलिस कप्तान अर्पित विजय वर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ लंबित मामलों में गुणवत्ता पूर्वक समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गंभीर अपराधों महिला संबंधी अपराधों से घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही एफ आई आर सत प्रतिशत पंजीकरण अनिवार्य किया गया है संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर आत्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं समस्त थानो द्वारा माल निस्तारण लंबित विवेचनाओं के निस्तारण आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों तथा लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने एवं गौ तस्करी अन्य अपराध जैसे चोरी लूट हत्या पर सतर्क दृष्टि रखने साथ ही अपराधियों पर निगरानी रखने और किराएदारों नौकरों का सत प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं भूमि विवाद के प्रकरणों को राजस्व विभाग से सामंजस स्थापित कर मौके पर जाकर निश्तारित करने तथा यूपी 112 के कर्मचारियों की सतर्कता परखने एवं रिस्पांस टाइम सुधारने हेतु निर्देश निर्देशित किया गया है थानों व कार्यालयों पर आने वाले आगंतुकों फरियादियों के साथ अत्यंत शालीनता का व्यवहार करने और उनकी समस्याओं को थाना स्तर पर ही प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही थाने के अभिलेखों को अधावधिक अपडेट के निर्देश दिए गए हैं

ब्यूरो चीफ रामानंद सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *