संवाददाता – आलोक शुक्ला
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में बुधवार को देहात इंडिया संस्था द्वारा एक्सेस टू जस्टिस (A2J) परियोजना के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत – 100 दिवसीय अभियान के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, विद्यालय कर्मचारी, हरदी चौकी पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जागरूकता सत्र के दौरान बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों—बाल विवाह की रोकथाम,बच्चों के अधिकार,सुरक्षा,शिक्षा का महत्व,बाल विवाह के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणाम पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बच्चों को समझाया कि बाल विवाह न केवल उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य में भी बाधा बनता है।

कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 450 विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अमित कुमार पाण्डेय, शिक्षक महेंद्र प्रताप, शिवम् शुक्ला, अरविंद, अश्वनी, मुन्ना आर्या (प्रवक्ता) तथा पुलिस विभाग से वेद प्रकाश पाण्डेय (SI) और रणजीत यादव (कांस्टेबल) का विशेष योगदान रहा।
देहात संस्था की टीम, प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्र प्रकाश अवस्थी और दीपक शुक्ला की भूमिका भी सराहनीय रही।
