ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा
एम डी न्यूज़
रिपोर्टर- कृष्ण प्रजापति थाना फतेहाबाद
फतेहाबाद।फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर जगराजपुर गांव के मोड़ के पास बुधवार शाम 4:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, बाजिदपुर निवासी श्रीकिशन पुत्र मुन्नालाल अपनी पत्नी विमला देवी के साथ फतेहाबाद बाजार में सामान खरीदने जा रहे थे।

जैसे ही वे जगराजपुर मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में श्रीकिशन ने अचानक ब्रेक लगा दी। अचानक ब्रेक लगाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
इस हादसे में श्रीकिशन को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी विमला देवी को भी हल्की चोटें लगीं। राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक मदद दी और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल, दंपति का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में जारी है।
