
पूर्व विधायक की गाड़ी पर अज्ञात फॉर्च्यूनर से जानलेवा हमला, चार संदिग्धों व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूरज गुप्ता
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी पर एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार की रात करीब 8:20 बजे पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह लखनऊ से डुमरियागंज लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सोनहटी चौराहा पार कर आगे बढ़ी, तभी पीछे से एक फॉर्च्यूनर वाहन पंजीकरण संख्या एमएच 02 एफ के 1100 ने बेहद खतरनाक तरीके से उनकी गाड़ी पंजीकरण संख्या यूपी 53 डी एन 5666 का पीछा करना शुरू कर दिया।आरोप है कि सोनहटी और बंजरहा के बीच फॉर्च्यूनर ने दो बार तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी को जानबूझकर सड़क से नीचे खाई में गिराने का प्रयास किया। चालक हनुमंत जायसवाल के अनुसार, यह कोई सामान्य लापरवाही नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश और जानलेवा हमला था। लगातार दबाव बनाए जाने के कारण पूर्व विधायक की गाड़ी खाई में गिरते-गिरते बाल-बाल बची।
घटना के बाद जब वाहन रोका गया और सुरक्षाकर्मी नीचे उतरे, तो संदिग्ध फॉर्च्यूनर बैदौला की दिशा में फरार हो गई। पीछा किए जाने के बावजूद अंधेरे का फायदा उठाकर वह वाहन भागने में सफल रहा। बताया गया कि फॉर्च्यूनर में करीब चार संदिग्ध व्यक्ति सवार थे।
इस घटना में पूर्व विधायक, उनके चालक और सुरक्षाकर्मियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। इसके बाद चालक हनुमंत जायसवाल ने थाना डुमरियागंज में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।तहरीर के आधार पर डुमरियागंज पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 61(2), 281, 324(4), 351(3) एवं 62 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संदिग्ध वाहन के रूट के आधार पर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
