सिद्धार्थनगर :: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन द्वारा पूर्व में हुई बैठक के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया तथा यह भी निर्देश दिया कि बिना पंजीकरण कोई भी वाहन नही चलना चाहिए। इसके साथ ही बिना फिटनेस बाहन नही चलना चाहिए। बिना फिटनेस की बसों को बन्द करने का निर्देश दिया। बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा परमिट का उल्लघंन करने पर वाहन चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीं चलनी चाहिए। ओवर लोडिंग वाहनो एवं ओवर स्पीड वाहनों का चालान करे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग और एन.एच.आई. को निर्देश दिया कि ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगवाने तथा गति सीमा का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संकेतक बोर्ड की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। सभी वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाने का निर्देश दिया। एन.एच. व अधिक चलने वाली सड़को के किनारे के विद्यालयों में यातायात के बारे में लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नो हेलमेट नो पेट्रोल का पेट्रोल पम्पों पर कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्देश दिया कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष कार्यालय के बाहर हेलमेट लगाने हेतु जागरूकता बैनर लगाये। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) कमल किशोर, अधिशासी अभियन्ता एनएच आर0के0वर्मा, एआरटीओ प्रियंबदा सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *