
थाना बांसी पुलिस द्वारा साइबर जागरुकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत शिकायतकर्ता के खाते से फ्राड हुए ₹9900/- को वापस कराया गया ।
डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साइबर जागरुकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05/12/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदया बांसी सुश्री रोहिणी यादव के निर्देशन में मृत्युंजय पाठक प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स के कुशल नेतृत्व में आवेदिका विद्योत्मा पत्नी राजकुमार निवासी दुर्गवा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा NCRP पोर्टल पर प्राप्त शिकायत को साइबर टीम बांसी के लगन व अथक प्रयास से आवेदिका को ₹9900/- वापस कराया गया । आवेदिका द्वारा साइबर पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया गया है ।
साइबर पुलिस टीम का विवरण-
1.मृत्युजय पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 शम्स जावेद खान थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.कंप्यूटर ऑपरेटर विकास सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 विनोद चौहान थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
