
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता , जनपद सिद्धार्थनगर
◆थाना इटवा पुलिस द्वारा साइबर जागरुकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत शिकायतकर्ता के खाते से फ्राड हुए ₹20,000/- को वापस कराया गया ।
डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साइबर जागरुकता में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05/12/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में पवीन प्रकाश क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में रवीन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आवेदक मुस्तकीम पुत्र हकीकुल्लाह निवासी रानीजोत थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित प्रार्थना पत्र पर साइबर सेल थाना इटवा द्वारा NCRP पोर्टल पर दिनांक 01/09/2025 को 20000/- रुपये का FRAUD AEPS के माध्यम से हुआ था । जिसमे साइबर सेल थाना इटवा जनपदीय साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर व संबंधित बैंक के लगन व अथक प्रयास से आवेदक को 20000/- रुपये वापस करा दिया गया है । आवेदक द्वारा साइबर पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया गया है ।
