मोहम्मदी खीरी।
अवैध खनन की सच्चाई सामने लाने गए पत्रकार राहुल राठौर की गिरफ्तारी के विरोध में आज सिटी पैलेस मोहम्मदी में विभिन्न पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रशासन की चुप्पी और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी ठोस कार्रवाई न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष अतुल मिश्रा
प्रेस क्लब मोहम्मदी के अध्यक्ष अब्बास नकवी
प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर
साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा कि पत्रकार पर हुए अन्याय को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होना आवश्यक है।
बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी मोहम्मदी से मुलाकात की, लेकिन संतोषजनक जवाब या किसी ठोस कदम की जानकारी न मिलने से पत्रकारों में निराशा और बढ़ गई।
पत्रकार संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं होती, तो कल सुबह अंबेडकर चौराहा मोहम्मदी पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठनों ने सभी पत्रकारों, सदस्यों और समर्थकों से अधिकतम संख्या में पहुंचने की अपील की है, ताकि प्रशासन तक यह स्पष्ट संदेश पहुंचे कि पत्रकारों की आवाज़ को दबाने का हर प्रयास का पुरज़ोर विरोध किया जाएगा।
सत्य के साथ खड़े रहना ही पत्रकारिता की असली ताकत है—यही संकल्प आज पत्रकार समाज ने दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *