इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुरा

बाराबंकी से फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित बुधियापुर चौराहे पर शुक्रवार देर शाम एक दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया एक अज्ञात वाहन से पूर्व निवासी इसेपुर गणेश पुत्र रामचरित की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौका से फरार हो गया हादसे के तुरंत बाद आसपास में मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए ले गई और उसे फतेहपुर समुदाय केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सकों के अनुसार युवक का उपचार जारी है उसकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है स्थानी निवासियों का कहना है कि इस चौराहे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं जिससे यह दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है उन्होंने प्रशासन से चौराहे की गति नियंत्रण स्पीड ब्रेक लगाने और पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *