
वाराणसी में लगा कराटे का मेला।
वाराणसी तीसरा यूनियन शोतोकान कराटे एसोसिएशन इंडिया के बैनर ताले ऑल इंडिया नेशनल कराटे।
चैंपियनशिप 6 , 7 दिसंबर 2025 को आयोजन हुआ जिसमें पूरे भारतवर्ष में से 8 राज्यों उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बंगाल झारखंड बिहार उत्तराखंड महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के लगभग 600 बच्चों की लिस्ट आई।पहले दिन में 325 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसके विशेष अतिथि रत्नाकर राय संयोजक स्वच्छ भारत अभियान भाजपा महानगर वाराणसी के हाथों से दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया सन वैली पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री अखिलेश नारायण सिंह और वाइस चेयरमैन अनुसूया अखिलेश सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
ऑर्गेनाइजर सिंहान विकास सोनकर की व्यवस्था को देखते हुए बच्चों को बहुत खुशी हुई।
