MD NEWS बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख — रोहित जैन, जनपद मुज़फ्फरनगर

बुढ़ाना। थाना बुढ़ाना पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। माननीय न्यायालय द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किए गए शातिर अभियुक्त अश्वनी उर्फ भीम को पुलिस ने नाजायज़ चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर चलाए जा रहे वांछित व वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बुढ़ाना की टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी।
कैसे दबोचा गया जिला बदर अभियुक्त?
7 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि अश्वनी उर्फ भीम, जिसे अदालत ने 6 माह के लिए जिला बदर किया था, मवीनपुर से उमरपुर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध हालत में मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अश्वनी उर्फ भीम को एक नाजायज़ चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: अश्वनी उर्फ भीम पुत्र सहेन्द्र
निवासी: ग्राम उमरपुर, थाना बुढ़ाना, जनपद मुज़फ्फरनगर
लगाए गए आरोप:
मु0अ0सं0 502/25
धारा 10 गुण्डा अधिनियम
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी:
एक नाजायज़ चाकू
गिरफ्तारी स्थल:
मदीनपुर से उमरपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर
अपराध का इतिहास
अभियुक्त पर पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं—
323, 452, 504, 354B IPC
BNS की विभिन्न धाराएँ
पोक्सो एक्ट
गुण्डा अधिनियम व आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 दीपक कुमार (चौकी प्रभारी उमरपुर)
- है0का0 अमित कुमार
- का0 पवन शर्मा
- का0 कुमार
थाना बुढ़ाना पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करती है और जनपद में सुरक्षा व शांति बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
