लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।
मितौली में हिस्ट्रीशीटरो पर पुलिस का शिकंजाः प्रभारी निरीक्षक ने लगाई क्लास,कड़ी निगरानी रखने का निर्देश।
मितौली खीरी। लखीमपुर खीरी के मितौली थाने मे शनिवार को प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरो को तलब किया। उन्हें कानून तोड़ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर महेश पाठक ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस अचानक और कड़ी कार्रवाही से क्षेत्र के आपराधिक प्रवृति के लोगों में हडकंप मच गया हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल पर राहत व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने सभी हिस्ट्रीशीटरो की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए है।
MD NEWS बहुआयामी समाचार पत्र
रिपोर्टर योगेश कुमार गौतम
ब्लॉक मितौली ज़िला लखीमपुर खीरी।
8756799044

