
मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस ने आज 7 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी आशु जैन (पुत्र नरेश जैन, निवासी कृष्णापुरी, थाना खालापार) को तबलशा रोड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र और 2 आधार कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर कचहरी में वकीलों के पास काम करता है और उसे पता चला कि कई लोगों को जमानती नहीं मिल पाती, जिससे उनकी जमानत नहीं हो पाती।
आरोपी ने अपनी संपत्ति के कागजात का उपयोग कर फर्जी जमानती तैयार की और पेशेवर जमानतियों के माध्यम से मुल्ज़िमों की जमानत कराता था। वह ऐसे व्यक्तियों की तलाश करता था जिन्हें जमानत नहीं मिलती और वकीलों के साथ सांठ-गांठ करके जमानत कराता था।
थाना खालापार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
