संसद निधि द्वारा लगाया गया पैनल तकरीबन छः महिनों से पड़ा ठप
ओम प्रकाश साहू। हैदरगढ़, बाराबंकी।
बाराबंकी- खबर हैं मकनपुर गांव से जहां तकरीबन छः महिनों से सांसद निधि द्वारा लगाया गया सोलर पैनल ठप्प पड़ा है। बता दें कि गांव के ही प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर के पास कुछ महीने पहले लगाया गया सोलर पैनल की हालत खराब है। सोलर खराब होने से रात को मंदिर परिसर में अधेरा हो जाता है। जिससे भक्तों को रात के अंधेरे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों को डर है की अंधेरे का फायदा उठाकर अराजक तत्व मंदिर परिसर को नुक्सान पहुंचा सकते है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी चिंता है। क्योंकि इस मंदिर से उनकी गहरी आस्था है। इसलिए उनको डर है की थोड़ी सी लापरवाही उनके आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।
मंदिर में आस्था रखने वाले लोगों ने बताया कि- कुछ महीने पहले माननीय सांसद द्वारा इस सोलर को मंदिर परिसर में लगाया गया था। लेकिन कुछ महिनो में ही इसकी हालत खराब हो गई है। इसकी वजह से रात में मंदिर प्रांगण में अंधेरा हो जाता है। इसकी सूचना हमने काफी बार मुख्यमंत्री पोर्टल और स्थानीय प्रशासन के पास की लेकिन हालात की समीक्षा नहीं की गई। इसलिए माननीय सांसद बाराबंकी और स्थानीय उपजिलाधिकारी मामले को संज्ञान में ले। इस मामले में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

