जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता



बाराबंकी। मसौली थाने के ग्राम शहाबपुर स्थित कमल पैलेस
में बुधवार से शुरू हुई दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का उदघाटन पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा एव हनुमानगढी अयोध्या से आये महन्त श्री श्री 1008 पूज्य बलरामदास जी महराज प्रदीप यादव विंद्रा स्वीट ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया।
उदघाटन पश्चात उपस्थित लोगों से रुबरु होते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की पुरानी परंपरा है तथा भारतीय संस्क्रति से जुड़ी हुई है।पहलवानी का सम्बंध स्वास्थ्य से भी जुड़ा होता है और पहलवानी के लिए कठिन परिश्रम भी करना पड़ता है।
पूर्व विधान परिसद सदस्य राजेश यादव राजू ने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत है ।कुश्ती में हारने वाले पहलवान निराश न हो बल्कि नयी तैयारी के साथ कुश्ती लड़े।जीत निश्चित मिलेगी। महन्त बलरामदास महराज ने कहा कि पहलवानी ग्रमीणों की शान है गांव के लोगो का आज भी सबसे ज्यादा प्रिय खेल है। तथा निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए।
राष्ट्रीय स्तर के दंगल कुश्ती प्रतियोगिता मे रेफरी गुड्डू गौरखपुर उत्तराखंड के कालू पहलवान की निगरानी में प्रथम कुश्ती जम्मू कश्मीर के पहलवान भूरा एव राजस्थान के पहलवान बादल के बीच हुई जिसमें भूरा ने बादल को पटखनी दी। मेरठ के पहलवान मो0 मोहसिन व रुड़की के फ़ौजी के बीच हुई जिसमें कुश्ती बराबर रही। नेपाल के लकी थापा व राजस्थान के बिल्ला के बीच कुश्ती हुई जिसमें लकी थापा ने फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पंजाब के पहलवान प्रवेश व रोहतक के पहलवान फ़ौजी के बींच हुई जिसमे पहलवान प्रवेश ने फौजी को पटकनी दी । पंजाब के जग्गा सरदार व हनुमानगढी अयोध्या के बाबा लाड़ी के बींच हुई जिसमे बाबा लाड़ी ने जग्गा सरदार को चित कर दिया।
अंतिम कुश्ती नेपाल के लकी थापा व राजस्थान के ठाकुर जल्लाद सिंह के बींच हुई जिसमे दोनो पहलवान बराबरी पर रहे इसी तरह हरियाणा के सोनू व जम्मू कश्मीर के भूरा की कुश्ती बराबर पर रही।
दंगल के प्रथम दिन आस पास के गाँवो की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की निगरानी में कुश्तियां आयोजित हुई। इस मौक़े पर दंगल आयोजक सौरभ दास महराज अयोध्या, मनीष सिंह , विकास यादव, कमल जयसवाल, तुषार जयसवाल, शशि गुप्ता,सौरभ मौर्य, आयुष भट्ट, जव्वाद खान सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
