सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जेसीबी से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त

(रिपोर्ट सूरज गुप्ता)डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज कस्बे की सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर किए गए अवैध नवनिर्माण व कब्जे के खिलाफ बुधवार दोपहर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। तकिया फकीर की भूमि पर खड़ी की गई दीवारों और अवैध नवनिर्माण को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से गिरवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया।
बुधवार को लगभग दोपहर 2 बजे तहसीलदार रविकुमार यादव के नेतृत्व में तहसील और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करवाया।
जानकारी के अनुसार राजस्व अभिलेखों में राजस्व ग्राम डुमरियागंज में स्थित गाटा संख्या 217, रकबा 0.250 हे. तकिया फकीर की सार्वजनिक भूमि के रूप में दर्ज है। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि कुछ लोग इस भूमि पर अवैध रूप से दीवार खड़ी कर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
गौरतलब है कि उक्त भूमि पर पूर्व में भी अवैध कब्जा किया गया था, जिसे तत्कालीन नायब तहसीलदार महबूब आलम ने जेसीबी से हटवाया था। इस बीच एसआईआर कार्य में अधिकारियों की व्यस्तता का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने एक बार फिर दीवार खड़ी कर नव निर्माण व कब्जा शुरू कर दिया था।
प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया और उन्होंने सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए तहसील प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
तहसीलदार रविकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि प्रशासन अवैध कब्जों पर शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई पुनः कब्जा जमाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के आदेश का पालन करें और सरकारी जमीन पर दोबारा किसी भी तरह का अवैध निर्माण व कब्जा न करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, सदर लेखपाल संजय वरुण, जियालाल यादव, अंबिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *