
(रिपोर्ट सूरज गुप्ता)सिद्धार्थनगर 10 दिसम्बर 2025/ जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन द्वारा सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा बनाये गये निःशुल्क रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निःशुल्क रैन बसेरा में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा गया। रैन बसेरा में सभी व्यवस्था ठीक पाया गया तथा रैन बसेरा में 15 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर को रैन बसेरा एवं अन्य प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को अपने अपने क्षेत्रों में निःशुल्क रैन बसेरा सक्रिय करने एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
