एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार में न्यूज़ चैनल
जनपद रामपुर से जिला रिपोर्टर यूसुफ की रिपोर्ट
आज दिनांक 12/12/2025 तिथि पौष कृष्णाष्टमी संवत 2082 को भारतीय पंचांग के अनुसार श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में भारतीय संस्कृति के अमर सपूत, हिंदू गौरव रत्न भारतीय ऋषि परंपरा को अक्षुण रखने वाले भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के आविर्भाव दिवस पर श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ मां ललिता के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य गुरुदेव वासंतेय जी के द्वारा सूक्ष्म पूजन करा गया फिर लधु यज्ञ करके राष्ट्र गौरव महामना मालवीय जी को माल्यार्पण कर सभी भक्तों के द्वारा पुष्प अर्पित किये गए। साथ साथ ही मां ललिता की आरती कर गुरुदेव के द्वारा भक्तों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
इसक कार्यक्रम में आचार्य वासंतेय जी की पुत्री और शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. प्रियंका उपाध्याय शुक्ला दीदी शामिल हुई, साथ ही जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी, सुमन सिंह परिहार महासचिव राष्ट्रीय लोकदल रूहेलखंड, ममता सोनी, अनीता जी,रेनू सक्सेना, बीना रानी, कमल चावला, मोनिका गोयल,आदि उपस्थित रहे।
