एम, डी, न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, रामराज। हैदरपुर वेटलैंड में मंगलवार को जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से ‘पानी की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के दर्जनों स्कूलों से आए हजारों छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, कविता, गीत व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पानी बचाने और प्रदूषण रोकने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ. रूपेश कुमार, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंच पर पद्मश्री उमा शंकर पांडेय, पद्मश्री सेठपाल सिंह और पद्मश्री कमल सिंह चौहान ने भी अपनी उपस्थिति रहे। अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण, घटते जल स्तर और पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए आगामी पीढ़ी को जागरूक करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

उन्होंने अपील की कि पर्यावरण बचाएं, पानी बचाएं, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और प्रकृति को संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि हैदरपुर वेटलैंड जैवविविधता का अनमोल खजाना है, जिसे बचाने की जिम्मेदारी समाज के हर व्यक्ति की है। बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना दिया। दर्शकों और अधिकारियों ने उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का बीज और गहरा होगा।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ हुआ।

