बहुआयामी न्यूज़/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकरणनाथ खीरी । शुक्रवार की सुबह गन्ने भरी ट्राली ले जा रहे किसान की ट्रैक्टर में अचानक कोई खराबी आ गई जिसको सही करने के लिए रोड किनारे ट्रैक्टर ट्राली को लगा कर सही कर रहे थे तभी अचानक लखनऊ की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गए और मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई उनकी पहचान ग्राम सभा बड़ागांव बड़ेरा थाना शारदा नगर निवासी हसमत अली के रूप में हुई , हसमत अली अपने निजी वाहन में गन्ना लोड कर बिक्री के लिए जा रहे थे। तो वही ओयल चौराहे पर तकरीबन 5:00 बजे ट्रैक्टर की लाइट सही करते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी , वाहन इतना तेज था की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है। यह घटना सुनते ही परिजनों में शोक का माहौल बन गया
