जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी जनपद के थाना जैदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरुहा मजरे अहमदपुर में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप अचानक निकल गया, जिससे घर में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि महिला रसोई में खाना बना रही थी, तभी गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के प्रयास में परिवार के तीन लोग झुलस गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर अहमदपुर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पहले ही बुझाई जा चुकी थी। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया।
घटना में शोभावती गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जबकि उनकी बहू और बेटा भी आग की चपेट में आए हैं। तीनों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
घायलों के नाम:
- विनय पुत्र राम शंकर, उम्र 19 वर्ष
- शोभावती पत्नी शंकर, उम्र 45 वर्ष
- मन्नो देवी पत्नी पुष्पेंद्र, उम्र 22 वर्ष
