MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन (दभेडी वाले) बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

क्रिसमस और न्यू ईयर पर देर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी मदिरा की दुकानें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर जश्न मनाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने विशेष पर्वों को ध्यान में रखते हुए मदिरा की फुटकर दुकानों के संचालन समय में अस्थायी रूप से वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश डॉ. आदर्श सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार क्रिसमस पर्व पर 24 व 25 दिसंबर 2025 तथा नववर्ष पर्व पर 30 व 31 दिसंबर 2025 को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहेंगी।
यह निर्णय शासनादेश संख्या 1332 ई-2/तेरह-2025-1733158, दिनांक 09 दिसंबर 2025 के तहत राजस्वहित में लिया गया है। आदेश के अनुपालन हेतु सभी जिलाधिकारियों, लाइसेंस प्राधिकारी, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आबकारी विभाग का मानना है कि इस निर्णय से जहां एक ओर त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर अवैध बिक्री पर नियंत्रण रहेगा और प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
फैसले के बाद प्रदेशभर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है और बाजारों में त्योहारों की रौनक और बढ़ गई है।
