साइबर सेल कठेला समय माता ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार व्यक्ति को दिलाए ₹8,800 वापस

(रिपोर्ट सूरज गुप्ता) जनपद सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर, 16 दिसम्बर 2025।
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कठेला समय माता क्षेत्र में साइबर सेल की तत्परता से ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाई गई। साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉड के माध्यम से निकाली गई ₹8,800 की धनराशि सफलतापूर्वक रिकवर कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रेहरा कला थाना कठेला समय माता निवासी रामभुवाल निषाद पुत्र पीताम्बर के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए ₹8,800 डेबिट हो गए थे। पीड़ित द्वारा तत्काल इसकी सूचना थाना कठेला समय माता में दी गई।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेशानुसार साइबर जागरूकता एवं साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी और थानाध्यक्ष कठेला समय माता अभय सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्यवाही की।

साइबर सेल टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप दिनांक 16 दिसम्बर 2025 को पीड़ित के खाते से फ्रॉड की गई पूरी धनराशि ₹8,800 वापस करा दी गई, जिससे पीड़ित ने राहत की सांस ली।

साइबर सेल टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी: उप निरीक्षक आनंद कुमार
महिला आरक्षी ज्योति पांडेय
(थाना कठेला समय माता, जनपद सिद्धार्थनगर)

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *