गोंडा और बलरामपुर जिले के एसआईआर प्रभारी और गौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय विद्यार्थी के नेतृत्व की गयी बैठक:- गोंडा, 16 दिसंबर। समाजवादी पार्टी वोटों की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में गोंडा और बलरामपुर जिलों के एसआईआर प्रभारी और गौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय विद्यार्थी के नेतृत्व में सबना चौराहे पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के बूथ स्तर के एजेंट, कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए संजय विद्यार्थी ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है,और अब वोटों में हेराफेरी कर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, युवा और किसान परेशान हैं। सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह असफलता दिखाई है। माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आठ साल में एक बार भी नहीं कराई गई और पांच बार परीक्षा टाली गई। विद्यार्थी ने हाल की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि कल प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई और न ही आम आदमी हवाई जहाज में सफर कर पाया। उल्टे सब कुछ बेचने की नीतियों के कारण एयर इंडिया जैसी संस्थाएं संकट में पड़ गईं। उन्होंने लोकतंत्र पर खतरे की बात करते हुए कहा कि सभी को मिलकर अपने वोटों की रक्षा करनी होगी, ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन हो सके। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि यह देश सभी का है और सदियों से विभिन्न जाति और धर्म के लोग सौहार्द से रहते आए हैं। वर्तमान सरकार हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैला रही है। पीडीए गठजोड़ मिलकर सरकार बनाएगा। बैठक में वरिष्ठ सपा नेता राजा विंदेश्वर प्रताप सिंह, मोहम्मद इस्लाम चौधरी, रहीश अहमद बब्बू, सरफराज हुसैन, सहान अख्तर, प्रतिभा यादव, एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार बरवार (राजू बरवार),शिवकुमार प्रजापति, राम जीत निषाद, गुरुबख्श राजभर, जिया प्रधान, नरेंद्र यादव, सुशील पांडेय, अमर यादव, सिद्धार्थ सिंह, संजय कनौजिया, संतोष यादव, राम चंद्र शर्मा, सूर्य प्रताप यादव, राम राज गौतम, बब्लू सिंह, राकेश यादव, पवन शर्मा, बसंत यादव, मोहम्मद शाहिद, राम जीत निडर सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। एमडी न्यूज ब्यूरों गोंडा अजीत कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *