मिशन शक्ति टीम की पहल से पति–पत्नी का विवाद सुलझा, टूटने से बचा परिवार।

(रिपोर्ट सूरज गुप्ता) जनपद सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर | 16 दिसम्बर 2025
जनपद सिद्धार्थनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना त्रिलोकपुर मिशन शक्ति केन्द्र टीम द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए पति–पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद का सफल समाधान कराया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा० अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर चंद्रकांत पाण्डेय के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की गई।

शिकायतकर्ता प्रमिला पत्नी छोटू निवासी रतनपुर थाना त्रिलोकपुर द्वारा पति से चल रहे लंबे समय के विवाद की शिकायत की गई थी। मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर काउंसलिंग की, जिसके पश्चात पति–पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव दूर हुआ और दोनों को एक साथ विदा किया गया। इस पहल से एक परिवार को बिखरने से बचाया जा सका।

स्थानीय लोगों द्वारा मिशन शक्ति टीम की इस संवेदनशील व सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

मिशन शक्ति टीम : उ0नि0 कृष्ण कुमार पाण्डेय, हे0का0 धनंजय दुबे, का0 सत्यप्रकाश यादव,म0का0 कंचन सिंह, म0का0 प्रीती – थाना त्रिलोकपुर मौजूद रही।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *