जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
आनंद कुमार क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
शिक्षा की गुणवत्ता व शत-प्रतिशत उपस्थिति पर डीएम का जोर
प्रार्थना सभा आधारित प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत से जनपद स्तर तक आयोजित करने के निर्देश
बाराबंकी। आज 16 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी श्री शशांक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर में निरंतर सुधार एवं विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रार्थना सभा से जनपद स्तर तक हों प्रतियोगिताएं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन कराए जा रहे विषय आधारित भाषण की प्रगति की समीक्षा करते हुए न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक भाषण प्रतियोगिता, कक्षा 4 व 5 के लिए कहानी प्रतियोगिता तथा कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों के लिए कविता प्रतियोगिता कराई जाए। ब्लॉक से जनपद स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास एवं अभिव्यक्ति क्षमता का विकास हो सके।
कम उपस्थिति एवं शैक्षणिक स्तर वाले विद्यालयों पर विशेष फोकस
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विकास खण्ड के ऐसे 20 चिन्हित विद्यालय, जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक स्तर सामान्य से कम है, वहां के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित कर ठोस कार्ययोजना बनाते हुए प्रगति सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा जिन बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार हुआ है, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया जाए।
शैक्षिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर में निरंतर उन्नति सुनिश्चित करना ही हम सभी का मुख्य ध्येय होना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी एवं शिक्षक समन्वित प्रयास करें।
बैठक में कायाकल्प,डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यालय निरीक्षण एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

