MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख: रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर

संतकबीरनगर |

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में प्राप्त आईजीआरएस शिकायतों से संबंधित असंतुष्ट फीडबैक की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आईजीआरएस प्रकरणों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आईजीआरएस मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कदापि स्वीकार्य नहीं होगी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य में असंतोषजनक फीडबैक की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *