वाराणसी कटिंग-एज रिसर्च इन आयुर्वेदः ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ (आई सी सी आर ए -2025)विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के साथ एक बौद्धिक रूप से सशक्त एवं वैश्विक महत्व का शैक्षणिक वातावरण साकार हुआ। यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के. एन. उड्डुपा सभागार, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू द्वारा किया गया है। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, नेपाल एवं बांग्लादेश से आए प्रतिष्ठित अतिथि वक्ता, प्रतिनिधि एवं शोधकर्ता भाग ले रहे हैं, साथ ही भारत के लगभग सभी राज्यों से व्यापक सहभागिता आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाती है।
माजिद अख्तर जिला बनारस बहूआयमी समाचार



