रिपोर्ट आलोक मालपाणी

बदायूँ/उत्तर प्रदेश : मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में माह के तृतीय बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान आदि विभागीय अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही समस्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले। साथ ही फसल बीमा के बारे में बताया कि जनपद में रबी सीजन के लिए मसूर, आलू, गेहॅू एवं सरसों की फसलें अधिसूचित है, जो कृषक फसल बीमा कराना चहाते वह 31 दिसम्बर तक अपने के0सी0सी0 से प्रीमियम जमा करा सकते है जिन किसानों का के0सी0सी0 नही है वह किसान अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र एवं भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल www.pmfby.gov.in के माध्यम से बीमा करा सकते है। जिला अग्रणी प्रबन्धक पी0एन0बी0 के प्रतिनिधि द्वारा के0सी0सी0 के बारे में किसान भाईयों को जानकारी दी। गुलड़िया निवासी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री चिंरजीव सिंह द्वारा गन्ना भुगतान की समस्या रखी, जिस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि गन्ने का नया व पुराना भुगतान समानुपातिक रूप से कराया जा रहा है। बिसौली चीनी मिल का 21 जनवरी 2025 तक का भुगतान करा दिया गया है, शेष कृषकों के गन्ना का रुका भुगतान जल्द ही करा दिया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है किसान भाईयों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कृषक भाईयों ने तार बन्दी की जानकारी चाही जिस सम्बन्ध में जिला उद्यान अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई साथ ही लौकी, तोरई व खीरा के बीजों के बारे मे बताया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी बदायूँ द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *