MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

रुदौली-अयोध्या में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे बचाव के लिए आदर्श नगर पालिका रुदौली के कजियाना वार्ड के सभासद आशीष कैलाश वैश्य समेत कई अन्य सभासदों ने नगर पालिकाध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से अलाव के लिए लकड़ी की आपूर्ति और कंबल वितरण की मांग की है।

सभासदों ने इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा है। उनका कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि 20 नवंबर को हुई बोर्ड की बैठक में ठंड से बचाव के लिए सर्वसम्मति से 1500 क्विंटल लकड़ी और 6500 कंबल वितरण को स्वीकृति दी गई थी। बैठक में यह भी तय हुआ था कि दरगाह मेले में भी अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए।

हालांकि, बोर्ड के इस फैसले के बावजूद अभी तक नगर के प्रमुख चौराहों, अस्पताल, रेलवे स्टेशन के आसपास और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नगरपालिका द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा, पालिका प्रशासन ने दिसंबर माह के अंत तक कंबल वितरण का वादा किया था, लेकिन अभी तक कंबलों की खरीददारी भी नहीं हुई है।

सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन शासनकी मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है। मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा के साथ सभासद आशीष कैलाश वैश्य, कुलदीप सोनकर और मुमताज़ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed