यू यस के ए आई टुडे न्यूज का भव्य शुभारंभ, समाज की सशक्त आवाज़ बनने का संकल्प।

वाराणसी नगर में यू यस के ए आई टुडे न्यूज़ के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।सन वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर और यू एस के ए आई के चेयरमैन शरद वर्मा के द्वारा फीता काटकर न्यूज़ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यू यस के ए आई टुडे न्यूज
निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हर वर्ग की आवाज़ को मजबूती देगा। सत्य, साहस और संवेदनशीलता के साथ समाचार प्रस्तुत करना ही इस मंच का मूल उद्देश्य रहेगा। समारोह के दौरान मीडिया की भूमिका,सामाजिक उत्तरदायित्व एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हुआ। इस मौके पर डॉ. सौरभ द्विवेदी, डॉ. राजेश सोनकर, राहुल यादव, उसकाई टुडे न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर शिहान विकास सोनकर, सेंसेई मोनिका, अपर्णा, विशाल, सेंसेई परमतोष विश्वकर्मा, राज पांडे, अजय कुमार, खुशबू पटेल एवं गौरव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed