
धूपचंडी स्थित मां धूमावती के मंदिर में श्री बाबा काल भैरव जी का वार्षिक अन्नकूट महोत्सव एवं भंडारा होगा 25 दिसंबर को
वाराणसी धूपचंडी स्थित मां धूमावती जो कि जग विख्यात मां है जिनकी लीला पूरा विश्व जानता है उसी मंदिर के प्रांगण में के श्री बाबा काल भैरव जी का मंदिर स्थित है जिसका वार्षिक अन्नकूट महोत्सव, छप्पन भोग एवं भंडारा का आयोजन 25 और 26 दिसंबर को मंदिर के प्रांगण में होगा मंदिर के चरण सेवक मृत्युंजय गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा काल भैरव का विशाल भंडारे और छप्पन भोग का आयोजन किया गया हैं काशी के समस्त भक्तों से अनुरोध है कि इस विशाल भंडारे में पधारे और बाबा काल भैरव का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने
