MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख — रोहित जैन (दभेड़ी वाले)
बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)।
बुढ़ाना कस्बे के डाक बंगला परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दानपात्र से चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर के चौकीदार ने एक युवक को दानपात्र तोड़कर पैसे निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 की रात करीब 09:15 बजे मंदिर के चौकीदार राजन शर्मा डाक बंगला परिसर में नियमित निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान शिव मंदिर की ओर से खट-पट की आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर जब वह मंदिर की ओर लौटे तो उन्होंने देखा कि कस्बा बुढ़ाना निवासी रिहान पुत्र समेदीन दानपात्र को तोड़कर उसमें रखे पैसे अपनी जेब में भर रहा था।

चौकीदार को देखते ही आरोपी हाथ में पैसे दबाकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद राजन शर्मा ने अपने परिचित सत्यपाल पुत्र महावीर एवं बृजपाल पुत्र लकीराम को मौके पर बुलाया। तीनों ने मिलकर आसपास क्षेत्र में आरोपी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। चौकीदार राजन शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की तलाश जारी है।

इस संबंध में मंदिर के पुजारी विशाल शर्मा पुत्र राजन शर्मा ने बताया कि मंदिर में पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुप्त दान कर रहे हैं। यह दान विधिवत दानपात्र के माध्यम से एकत्र किया जाता है और कमेटी की उपस्थिति में निकालकर मंदिर निर्माण कार्य में लगाया जाता है। किसी भी प्रकार का गुप्त दान हाथ में नहीं लिया जाता, केवल रसीद के माध्यम से ही दान स्वीकार किया जाता है।

पुजारी ने आशंका जताई कि मंदिर में बढ़ते दान को देखकर कुछ असामाजिक तत्व इस तरह की घृणित हरकतों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से ऐसे लोगों की मंशा कभी सफल नहीं होगी।

वहीं चौकीदार राजन शर्मा ने बातचीत में बताया कि वह निरीक्षण भवन की ओर गेट पर गए हुए थे, तभी उन्हें किसी की आहट महसूस हुई। संदेह होने पर जब वह वापस मंदिर की ओर आए तो देखा कि एक युवक दानपात्र से सिक्के और रुपये निकालकर अपनी जेब में भर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *